औरंगाबाद, मई 8 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर के हनुमान मंदिर चौक बाजार के समीप धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अनुशासन बनाए रखने को लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा एक आवश्यक सूचना जारी की गई है। सूचना में कहा गया है कि मंदिर के पास होने वाले शादी-विवाह एवं धार्मिक आयोजनों में साउंड सिस्टम संचालकों और श्रद्धालु भक्तों से विशेष अनुरोध है कि वे केवल भक्ति संगीत ही बजाए। मंदिर प्रबंधन ने अपील की है कि अश्लील गानों का प्रसारण किसी भी स्थिति में न किया जाए और पटाखों से ध्वनि प्रदूषण भी न फैलाया जाए। यह अपील मंदिर परिसर की गरिमा बनाए रखने और श्रद्धालुओं की भावना का सम्मान करने के उद्देश्य से की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...