बागपत, जून 27 -- बागपत। एसपी सूरज कुमार राय ने बुधवार की रात पुलिस लाइन के सभागार में आगामी त्योहारा व कांवड यात्रा के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के जूलुस शासन की गाइडलाइन के अनुसार सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। कहा कि न तो कांवड़ दस फीट से अधिक ऊंचाई की होनी चाहिए और न ही ताजिया। कहा कि जहां से भी श्रद्धालु कांवड़ लेकर गुजरेंगे, वहां पर खुले में मांस की बिक्री नहीं होगी। पुलिस स्टेशनों, सर्किलों और चौकियों के स्तर पर स्थानीय प्रशासन को कांवड़ संघों के साथ लगातार बातचीत में रहना होगा। सभी व्यवस्थाओं का पूर्व आकलन करना होगा। भक्तों की धार्मिक भावनाएं काफी अहम हैं, लेकिन किसी भी शरारती तत्व को कोई मौका नहीं दिया जाना चाहिए। कहा कि कांवड़ दस फीट से अधिक ऊंचाई की नहीं होनी चाहि...