कुशीनगर, अक्टूबर 6 -- कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने एक युवक पर अश्लील गाना बजाने का आरोप लगाते हुए तरयासुजान पुलिस को लिखित तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। एक गांव निवासिनी एक युवती ने तरयासुजान पुलिस को लिखित तहरीर सौंप बताई है कि पिछले बुधवार को घर से गोपालपुर किसी जरूरी कार्य से जा रही थी कि रास्ते में गुलशन पुत्र राजेन्द्र सिंह अश्लील गाना बजा रहा था तथा मुझे देखकर व्यंग्यात्मक शब्दों का उच्चारण करने लगा, जो अश्लीलता से परिपूर्ण था। इस संबंध में तरयासुजान थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर के अधार पर गुलशन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...