बगहा, नवम्बर 18 -- बैरिया /श्रीनगर, एसं। थानाक्षेत्र के चुड़ीहरवा में रविवार शाम को बारात निकलने के दौरान अश्लील गाना बजाने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसी दौरान सूचना पर वहां 112 मोबाइल टीम पहुंच गई। विवाद होता देखकर पुलिस ने अश्लील गाना बंद करने को कहा। इसपर दोनों पक्षों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने बचाव करते हुए शंकर राम, पप्पू साह व गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें पुलिस अधिकारी मंजेश कुमार व राजीव रंजन कुमार घायल हो गये। पुलिस वाहन को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पीएचसी में उनका इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि मामले में राजीव कुमार के आवेदन पर 20 नामजद व 40 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जाता है कि अश्...