गोरखपुर, नवम्बर 16 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज क्षेत्र के ताल लिखिया गांव में शनिवार सुबह एक युवक पुलिया पर बैठकर अश्लील गीत गा रहा था और गुजरती महिलाओं व युवतियों से अभद्र हरकतें कर रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पीपीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी आकाश कुमार को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर पूछताछ के बाद उपनिरीक्षक सौरभ यादव की तहरीर पर उसके खिलाफ धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...