फिरोजाबाद, अक्टूबर 2 -- जसराना कस्बे में महिलाओं, युवतियों से अश्लील इशारे व फब्तियां कसने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पांडे एवं महिला उप निरीक्षक योगिता सिंह ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के साथ होने वाले अपराध की रोकथाम के लिए कार्रवाई की। कस्बा में चौराहे पर एक युवक आने जाने वाली महिलाओं, युवतियों से अश्लील हरकतें कर रहा था। आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर भाग गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी के बारे में जानकारी कर आरोपी यतेंद्र कुमार पुत्र रमेश निवासी ग्राम पचवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...