नई दिल्ली, फरवरी 20 -- यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट का विवाद अभी थमा नहीं है। भले ही शो के सारे एपिसोड हटा दिए गए हों, लेकिन रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, समय रैना समेत अन्य से पूछताछ की कोशिशें हो रही हैं। महाराष्ट्र पुलिस के साथ-साथ असम और राजस्थान पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। इन विवादों के बीच शो में मां पर अश्लील कमेंट करने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी को अनफॉलो कर दिया है। अपूर्वा मखीजा सोशल मीडिया पर 'द रिबेल किड' के नाम से जानी जाती हैं। उनके एक-एक वीडियोज पर लाखों व्यूज आते हैं। इंडियाज गॉट लेटेंट के लास्ट एपिसोड में अपूर्वा भी थीं, जिसमें उन्होंने भी अश्लील कमेंट्स किए थे, जिससे काफी विवाद हुआ। अपूर्वा के खिलाफ भी एफआईआर हुई है और पुलिस उनसे पूछताछ भी...