बदायूं, अगस्त 1 -- वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव में दलित महिला के साथ हुई अभद्रता और उसके पति पर चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने आखिरकार एसएसपी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि गांव का एक युवक पहले कई दिनों से महिला को देखकर अश्लील इशारे कर रहा था। घटना वाले दिन जब महिला नल पर कपड़े धो रही थी, तभी आरोपी ने न केवल इशारे किए बल्कि पास आकर महिला के कपड़े भी फाड़ दिए। शोर मचाने पर महिला का पति मौके पर आया और आरोपी के पिता से खेत में जाकर शिकायत की। वहां पर तीन लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और चाकू से जानलेवा हमला किया। पीड़िता का आरोप है कि थाने पहुंचने पर पुलिस ने पहले तो रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया और मेडिकल परीक्षण भी नहीं कराया। महिला अपने घायल पति को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंची और वहां निजी खर्चे पर मेडिकल ...