लखनऊ, मार्च 8 -- लखनऊ। सिनेमा, सीरियल व सोशल मीडिया पर महिलाओं पर अश्लीलता परोसने वालों पर कार्रवाई की जाए। सरकार महिला अश्लीलता के खिलाफ रोक लगाए। इनके खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाए। शनिवार को आलमबाग के इको गार्डन में भारत रक्षा दल के अध्यक्ष श्रीनिवास रॉय के नेतृत्व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कायक्रम में संस्था ने प्रधानमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन को पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया को दिया। संस्था जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगी। इस मौके पर भागीरथी,सुषमा अग्रवाल,रमेशचन्द्र बेरी,सरोज बाला,आशा वर्मा, रजनी शर्मा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...