कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि दो नवंबर को आरोपी परमेश उसकी बेटी से अश्लील बातें कर रहा था। विरोध करने पर उसने अपने परिजनों संग मिलकर बेटी की पिटाई शुरू कर दी। बेटी को पिटता देख पीड़िता बीच-बचाव करने पहुंची तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया। मामले की शिकायत पर मंगलवार को आरोपी परमेश, उसके पिता वेफई, परिवार के इंद्रजीत, मक्खन तथा इन दोनों के पिता लल्लू के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...