देहरादून, नवम्बर 29 -- दून इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन के साथ अशोका हाउस ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। कार्यक्रम का शुभारंभ रिटायर्ड रियर एडमिरल मुकुल अस्थाना और चेयरमैन डीएस मान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। खेलों का आगाज मार्च-पास्ट के साथ हुआ। जिसके बाद ट्रैक इवेंट्स, रिले रेस और पीटी प्रदर्शन ने पूरे माहौल को रोमांच से भर दिया। सभी हाउसों के छात्रों ने उत्साह और दृढ़ संकल्प के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। दर्शकों ने रंगारंग ड्रिल प्रस्तुतियों और तालबद्ध प्रदर्शन का भरपूर आनंद लिया। जिन्होंने स्कूल में शारीरिक फिटनेस और सामूहिक प्रयास की भावना को बखूबी दर्शाया। मुख्य अतिथि रियर एडमिरल मुकुल अस्थाना ने छात्रों के अनुशासन एवं ऊर्जा की सराहना की। अंत में आयोजित पुर...