बेगुसराय, फरवरी 1 -- बरौनी। सेंट जूड्स विद्यालय परिसर में शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबलों में जबरदस्त संघर्ष के बाद अशोक व नेहरू हाउस ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में शानदार खेल प्रदर्शन के साथ अशोक हाउस ने नेहरू हाउस को हराकर चैंपियन का खिताब जीत लिया। प्रतियोगिता में खेल शिक्षक प्रशांत व मनीष ने रेफरी की भूमिका निभाई। मौके पर अध्यक्ष शंकर कुमार, प्रबंध निदेशक ओम नारायण व प्राचार्य संतोष पाण्डेय ने छात्रों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...