बांका, अगस्त 30 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव में बुधवार की रात अशोक दास की हुई हत्या मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी मृतक की पत्नी शोभा देवी के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है। दूसरी तरफ इस हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इस दौरान संदेह के आधार पर पुलिस बिसनपुर गांव से दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। उधर इस हत्याकांड से पूरा बिसनपुर गांव व्यथित है। शुक्रवार को दिन भर गांव में सन्नाटा पसरा रहा। परिजनों ने मृतक का दाह संस्कार कर दिया। इधर हिरासत में लिए गए लोगों बिसनपुर गांव के सर्वेश मांझी और धर्मेंद्र दास से पूछताछ के क्रम में जो जानकारी मिल रही है वह पुलिस के द्वारा गोपनीय रखा जा रहा है। हालाकि...