मुरादाबाद, जून 17 -- बिलारी में पुलिस क्षेत्राधिकारी का चार्ज अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को संभाल लिया, इससे पहले वह मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की सिक्योरिटी में तैनात थे। वह अंबेडकर नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करना है। सभी पुलिस कर्मियों की बैठक लेकरउन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने हिस्ट्रीशीटर फाइल, क्राइम फाइल भी चेक की। वहीं बीट पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश देकर सचेत रहने की बात भी कही। इससे पहले बिलारी में तैनात रहे राजेश कुमार तिवारी को मुरादाबाद में सीओ हाईवे बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...