चमोली, मई 1 -- सदाशिव रामलीला कमेटी की ओर से मुख्य बाजार कर्णप्रयाग में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान अशोक वाटिका की लीला का मंचन किया गया। रात्रि 3 बजे तक रामलीला में का मंचन किया गया। इस दौरान हनुमान का लंका में प्रवेश, अशोक वाटिका में सीता से मिलना व अंगूठी देना फिर अशोक वाटिका उजाड़कर अक्षय कुमार का वध, मेघनाथ द्वारा ब्रह्मपाश में हनुमान जी को बांधकर रावण के समक्ष उपस्थित करना और विभीषण का रावण को समझाने पर पूंछ में आग लगाने, लंका दहन के उपरांत सीता जी से चूढामणी लेकर वापस रामादल की और हनुमान के प्रस्थान करने की लीला का मंचन हुआ। मुकेश खंडूड़ी ने हनुमान, कमलेश सती ने विभीषण, इशांत लूथरा ने रावण, प्रियंका नेगी ने सीता, विश्वजीत ने त्रिजटा, चंद्रशेखर जुयाल व राहुल ने माल्यवान, नीरज राणा ने अक्षय कुमार तथा अभिमन्यु सिंह ने मेघनाद की भूमिक...