बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- पावापुरी, निज संवाददाता। पर्यटन और बौद्ध धर्म के अंतरराष्ट्रीय मंच एबीटीओ ने घोषणा की है कि भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रह चुके अशोक के. वांगड़ी को नौ दिसंबर 2026 तक वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अंतर्राष्ट्रीय सहयोग) के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एबीटीओ के महासचिव कौलेश कुमार ने बताया कि श्री वांगड़ी जो थाईलैंड के बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास में पूर्व प्रथम सचिव (कांउसुलर) रह चुके हैं। वे एबीटीओ के संस्थापक सदस्य भी हैं और लंबे समय से विश्वभर में पर्यटन एवं सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में वर्ष 2016 में एबीटीओ और आईबीसी के सहयोग से 18 संस्थाओं ने नई दिल्ली में बुद्ध पूर्णिमा का भव्य आयोजन किया था। इसमें भारत के प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि थे। वे कई बार एबीटीओ के पटाया ...