प्रयागराज, जुलाई 6 -- अशोक नगर स्थित एक अधिवक्ता के घर में चोरों ने वारदात की। 50 हजार रुपये और आभूषण पार कर दिए। कैंट थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिवक्ता प्रतीक द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ 14 जून को कानपुर गए थे। लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। अलमारी खुली थी। उसमें रखे 50 हजार रुपये और करीब दो लाख की हीरे की अंगूठी और टाइटन घड़ी गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...