पीलीभीत, जनवरी 20 -- पीलीभीत। कंप्यूटर कोचिंग के लिए जा रही छात्रा का मोाबइल बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर छीन लिया। छात्रा के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपियों का पीछा भी किया लेकिन लुटेरे भाग गए। सूचना मिलने पर थाना सुनगढ़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पॉश कॉलोनी के गेट पर मोबाइल छीने जाने से लोगों में दहशत का माहौल है। सोमवार सुबह थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम लदपुरा की निवासी छात्रा राखी कंप्यूटर कोचिंग के लिए जा रही थी। गांधी स्टेडियम रोड पर अशोक कॉलोनी गेट के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो युवक आए और छात्रा का मोबाइल छीनकर ले गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक थाना सुनगढ़ी की ओर ही भागे हैं। मोबाइल छीने जाने की घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के प्रतिष्ठानों पर लगे सीसी कैमरों में बाइक...