लखीसराय, अप्रैल 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय जिला का प्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर की प्रसिद्धि अब बढ़ने लगी है। राज्य सरकार के द्वारा शिव भक्त श्रद्धालुओं के आस्था को पंख लगाने का कार्य किया गया है। राज्य सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा राजकीय दर्जा दिया गया है। राजकीय दर्जा मिलने के बाद यहां प्रशासनिक स्तर से अशोकधाम महोत्सव मनाए जाने को लेकर तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा अशोकधाम मंदिर ट्रस्ट के साथ लगातार बैठक कर तिथि का निर्धारण करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को भी ट्रस्ट की बैठक मंदिर कार्यालय में हुई। कला संस्कृति विभाग के द्वारा शहर के इंन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में अशोकधाम महोत्सव आयोजित किया जाऐगा। जिसके लिए जिला प्रशासन ने इसके लिए तैया...