गिरडीह, नवम्बर 23 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जल ही जीवन है और शुद्ध जल के बगैर अच्छे स्वास्थ्य की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। व्यक्ति को भोजन थोड़ा कम हो जाए तो चलेगा लेकिन अशुद्ध जल नहीं। अशुद्ध जल कई तरह की बीमारियों का वाहक बनता है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिजय चौरसिया ने रविवार को जमुआ के लताकी में कही। मौका था लताकी के कमरबाद में सनराइज अमृत जल प्लांट के उद्घाटन का। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित बिजय चौरसिया ने फीता काटकर प्लांट का उद्घाटन किया। कहा कि लताकी मुखिया अमेला देवी का अपने पंचायत सहित आसपास के दर्जनों पंचायतों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने का यह एक सुंदर प्रयास है। कहा जल की शुद्धता व्यक्ति की हमेशा से जरूरत रही है और आज के समय में इसकी बहुत आवश्यकता है। हमें खुद को स्वस्थ रखने के लिए अपने खानपान पर ध्यान देने क...