पिथौरागढ़, जनवरी 22 -- पिथौरागढ़। पुलिस ने गाली गलौच व मारपीट कर अशांति फैलाने पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष डीडीहाट संजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में मारपीट कर अशांति फैलाने पर बलवन्त राम को गिरफ्तार किया। इधर थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट व गाली गलौच करने पर धन सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170 व 172 के तहत कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...