चम्पावत, मई 1 -- लोहाघाट। छमनियां स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न खेलकूद में अव्वल आए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कोच मोहन सिंह राणा ने बताया कि स्टेडियम से कुल सात खिलाड़ियों दिया कुमारी, प्रीति अधिकारी, पीयूष बोहरा, कोमल पांडेय, खुशी अधिकारी, दिव्यांशी कुमारी और सुजल रावत का चयन उदीयमान प्रोत्साहन योजना में हुआ है। इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...