फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- फतेहपुर। खाद वितरण में अव्यवस्था और किसानों में डंपिंग की हवस के कारण जिले में यूरिया के लिए मारामारी बढ़ती जा रही है। खुले बाजार में ओवररेटिंग संग दूसरे प्रोडक्ट थमाने पर जोर के कारण भी किसान सहकारी समितियों में ओर दौड़ रहा है। नतीजन सहकारी समितियों में किसानों की मारामारी हंगामा जोर पकड़ती जा रही है। मंगलवार को इफ्कों किसान सेवा केन्द्र बिंदकी समेत कई सहकारी समितियों में किसानों की लंबी कतार लगी रही। कुछ स्थानों में हंगामा के कारण बुला कर वितरण कराना पड़ा। देर शाम तक केन्द्रों में किसानों का शोरगुल गूंजता रहा। इफ्को किसान सेवा केन्द्र बिंदकी पिछले दो दिन से यूरिया के लिए किसानों की मारामारी है। सोमवार को गुस्साए किसानों ने हंगामा काटते हुए पत्थरबाजी की। नतीजन मंगलवार को भारी भीड़ को देखते हुए फोर्स बुलाना पड़ा। करी...