पलामू, दिसम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एनएसयूआई के जीएलए कॉलेज अध्यक्ष रिशु राज दुबे ने जीएलए कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जीएलए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य नियमित रूप से कॉलेज नहीं आते हैं। कई बार तो चार-पांच दिनों तक कॉलेज नहीं आते हैं,इससे छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है। कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। विद्यार्थियों के लिए न तो शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था है, न ही साफ-सुथरे वॉशरूम उपलब्ध हैं और न ही छात्राओं के लिए गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था की गई है। खासकर छात्राओं को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन और एनपीयू प्रशासन से मांग की है कि यदि जल्द जीएलए कॉलेज की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो छात्रहित में आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस...