बोकारो, जून 4 -- बोकारो जिले के चंदनकियारी में ईलाज के लिए सीएचसी चंदनकियारी में अव्यवस्था का आलम छाया हुआ है। ग्रामीणों के ईलाज के स्थापित सीएचसी अब खुद बीमार हो गया है। जिस उम्मीद,विश्वास को लेकर अस्पताल को बनाया गया प्रशासन,विभागीय लापरवाही के कारण आज लोगों को गंभीर बीमारी,अंग विशेष की बीमारी तो दूर सामान्य ईलाज के लिए भी दर दर भटकना पड़ रहा है। अलग अलग शिप्ट में संचालित अस्पताल का ओपीडी का संचालन आयुष व होमियो चिकित्सक के भरोसे चल रहा है। कहने के लिए सीएचसी में सात आयुष ,होमियो चिकित्सक के साथ साथ पांच एमबीबीएस डॉक्टर पदस्थापित भी हैं परंतु लचर प्रबधनीय व्यवस्था के कारण लोगों को उनका सही ईलाज नहीं हो पा रहा है। करोड़ों की दवा,मानदेय वेतन के साथ प्रति वर्ष दस लाख रंग रोगन के लिए मिलने की बात है परंतु जब कोई व्यक्ति ईलाज के लिए पहंचते ह...