गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर में निराश्रित डॉग्स की बढ़ती आबादी पर लगाम लगाने के लिए गुलरिहा के अमवा में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीएस) और डॉग केयर सेंटर संचालित हो रहा है। लेकिन यह सेंटर फिलहाल केनेज में हीट मैनेजमेंट के इंतजाम के अभाव समेत कई अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। 1700 वर्ग मीटर में 2.55 करोड़ रुपये से बने एबीसी सेंटर की आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने पड़ताल की। नगर निगम ने संचालन कर रही फर्म को अब तक डॉग कैचिंग व्हीकल और रेस्क्यू व्हीकल उपलब्ध नहीं करा सका है। वेटनरी सर्जन डॉ. सुनील गौतम बताते हैं कि हीट मैनेजमेंट के लिए पंखा और कूलर जल्द उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है। स्वीकार किया कि संशाधन के अभाव में 41 नसंबदी प्रतिदिन का लक्ष्य हासिल नहीं हो रहा। सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में एसी तो है, लेकिन पॉवर बैकअ...