अलीगढ़, जुलाई 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बिना मान्या संचालित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 29 स्कूलों को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया है। इन स्कूलों पर एक एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जुर्माना राजकोष में जमा करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि यदि तय समय में जुर्माना नहीं जमा हुआ तो इसकी वसूली भू-राजस्व की भांति की जाएगी। इसके अलावा नोटिस प्राप्ति के 30 दिन के अंदर संबंधित स्कूलों को बंद कर शपथ पत्र देना होगा कि कक्षाएं बंद कर दी गई हैं और विद्यार्थियों का नामांकन निकटतम परिषदीय विद्यालयों में करा दिया गया है। बीएसए ने चेताया है कि अब किसी भी विकास खंड में मान्यता विहीन स्कूलों को बर्दाश्त नही...