हरदोई, अक्टूबर 19 -- हरदोई। शहर के विभिन्न चौराहों व मुख्य मार्गों किनारे लगे अवैध होर्डिंग्स यातायात के लिए आफत बन गए हैं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इन्हें हटाने का फरमान जारी किया गया है लेकिन स्थिति जस की तस है। इससे रोडवेज बसों, स्कूली बसों व अन्य वाहन चालकों को दिक्कतें हो रही हैं। लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जांच कराकर अवैध होर्डिंग्स हटाई जाएं। अटल चौक, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चौराहा, पिहानी चुंगी, जिन्दपीर चौराहा, सर्कुलर रोड, लखनऊ रोड, एमजी मार्ग, शाहजहांपुर रोड, जेल रोड समेत विभिन्न मार्गों पर नगर पालिका का फुटपाथ भी अवैथ होर्डिंग्स के कारण क्षतिग्रस्त हो रहा है। जगह जगह इंटरलाकिंग की ईंटों को उखाड़कर बल्ली स्थापित कर दी गई। फिर इसके सहारे होर्डिंग्स लगा दी गई। वाहन चालकों ने बताया कि त्योहारों के मौसम में सड़कों पर भीड़ है...