बिजनौर, जुलाई 3 -- वैध लाइसेंस आदि के बगैर अनधिकृत रूप से चल रहे होटल एवं इनमें चल रही कथित अवैध गतिविधियो पर प्रशासनिक अधिकारियों का रुख अब सख़्त हो चला है। एसडीएम के आदेश पर बिजनौर हाइवे पर स्थित शिवा होटल एवं रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया। गुरुवार की शाम एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार पंकज राणा ने स्थानीय लेखपाल अमित तोमर व पुलिस टीम के साथ बिजनौर हाइवे पर नगर सीमा से सटे शिवा होटल एवं रेस्टोरेंट को सील कर दिया। नायब तहसीलदार व लेखपाल के अनुसार होटल स्वामी परिवार के सदस्य निरीक्षण टीम के मांगने पर रोड साइड लेंड कंट्रोल एक्ट के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग की स्वीकृति, भवन का स्वीकृत नक्शा, अग्नि शमन विभाग की स्वीकृति व खाद्य विभाग का लाइसेंसन आदि कोई भी आवश्यक कागजात नहीं दिखा पाए। भाकियू व कई सामाजिक कार्यकर्ता नगर व आसपास अवैध होटल एवं...