फरीदाबाद, जनवरी 29 -- पलवल। डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान सुजवाड़ी गांव से एक युवक को अवैध राइफल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अलावलपुर गांव निवासी गजेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी हनीश खान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गजेंद्र अवैध राइफल के साथ सुजवाड़ी गांव में मौजूद है। टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे हथियार और गाड़ी सहित पकड़ लिया। जब गजेंद्र से राइफल का लाइसेंस और परमिट मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि गजेंद्र ने यह हथियार कहां से लिया और इसका इस्तेमाल किस मकसद से करना चाहता था। आरोपी से पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...