गुड़गांव, मई 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ सेक्टर-29 थाना में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक युवक सेक्टर-29 की केओडी पार्किंग के निकट अवैध हथियार लेकर वारदात की फिराक में घूम रहा है। जिस पर टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। आरोपी की पहचान बिहार के मोतिहारी निवासी इमरोज आलम के रूप में हुई। आरोपी ने गुरुग्राम से चोरी करने की दो वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...