फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- पलवल। थाना मुण्डकटी पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान एक युवक को अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी से बरामद हथियार का कोई लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। थाना मुण्डकटी प्रभारी उप-निरीक्षक तेजपाल ने बताया कि 10 सितंबर को उनकी टीम ने पीएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी बद्री प्रसाद निवासी मथुरा यूपी को जेबीएम कंपनी के पास से दबोचा। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में वह हथियार का कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने अवैध हथियार और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। जांच इकाई आरोपी से हथियार के स्रोत को लेकर पूछताछ कर रही है। बाद में उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिर...