फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- फरीदाबाद। पुलिस ने अवैध हथियार रखने व उपलब्ध कराने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। तीन अलग-अलग मामलों में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 देसी कट्टे, 1 देसी पिस्टल और 1 कारतूस बरामद किए गए हैं। क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने उज्जवल और उमेश को फतेहपुर चंदीला से, सेक्टर 56 टीम ने तूषार को अलवर से और भारत को बल्लभगढ़ से पकड़ा। वहीं क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने महेश को बदरपुर बॉर्डर से, विजयपाल को गांव डुंगरपुर से और रामकरण को पल्ला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने रामकरण को रिमांड पर लिया है जबकि अन्य को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...