फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राईम ब्रांच एवीटीएस टीम ने रजनीश सिंह से सेक्टर-38 के पास 1 देसी पिस्टल बरामद की। वहीं, क्राईम ब्रांच सैंट्रल ने देवनारायण को भूपानी एरिया से 1 देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अवैध हथियार की सूचना तुरंत थाने को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...