फरीदाबाद, मई 29 -- फरीदाबाद। पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने अरबाज को हरकेश नगर से पकड़ा जबकि क्राइम ब्रांच एनआईटी ने भूपेंद्र को एतमादपुर पल्ला से गिरफ्तार किया। दोनों के पास से एक-एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि अरबाज ने कट्टा 4500 और भूपेंद्र ने 5500 रुपये में खरीदा था। भूपेंद्र पर पहले भी तीन आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...