फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन देसी कट्टे और एक कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में अमन खान निवासी आगरा, विशाल निवासी सेक्टर 18, फरीदाबाद और सहजाद निवासी जिला पलवल शामिल हैं। अमन और विशाल ने देसी कट्टे 5000 रुपये में खरीदे थे, जबकि सहजाद ने हथियार अपनी पत्नी के भाई से लिया था। अमन पर पहले भी दो चोरी के केस दर्ज हैं। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...