फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर शिकंजा कसा है। दो अलग-अलग मामलों में दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने दो देसी कट्टे बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने आशिफ नामक युवक को सेक्टर-31 के दशहरा ग्राउंड क्षेत्र से देसी कट्टे के साथ पकड़ा। वहीं क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने नीरज कुमार को सेक्टर-17 क्षेत्र से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी आशिफ ने एक चोरी के मामले का भी खुलासा किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी...