गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- गुरुग्राम। क्राइम ब्रांच गुरुग्राम की टीम ने 20 सितंबर 2025 को पहलवान चौक के पास से रोहतक जिले के विकाश उर्फ बिच्छू को अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। उपरोक्त मामले में क्राइम ब्रांच मानेसर की टीम ने सोमवार को उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया जिसने विकाश को यह अवैध हथियार उपलब्ध कराया था। आरोपी की पहचान 43 वर्षीय रेंद्र उर्फ टिल्लू निवासी रवि दास मोहल्ला के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी नरेंद्र उर्फ टिल्लू ने अवैध हथियार करने की बात स्वीकारी। उसके खिलाफ पहले से ही गुरुग्राम जिले में चार मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र को सोमवार को चार दिन की पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...