अररिया, अक्टूबर 14 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार जिले की कोढ़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का सामान और उपकरण बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि कोढ़ा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम रामपुर हाट में अवैध हथियारों का कारोबार किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए देर रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो देसी कट्टा, मिनी गन फैक्ट्री में प्रयुक्त कई उपकरण और आपराधिक सामान बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के क्रम में दो देसी कट्टा, एक सिलेंडर, गैस लोहे की कटिंग मशीन, लेथ मशीन, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, लोहे क...