नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गणतंत्र दिवस से पहले दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरठ के कैली गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हथियार निर्माण और सप्लाई में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 देशी पिस्तौल, 12 जिंदा कारतूस और भारी मशीनरी बरामद की है। यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी और हरियाणा के गैंगस्टरों और बदमाशों को हथियार सप्लाई कर रहा था। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 4 जनवरी को स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि अवैध हथियार सप्लाई से जुड़ा एक आरोपी रजोकरी टी-पॉइंट, कापसहेड़ा के पास आने वाला है। इंस्पेक्टर विजय कुमार बलियान के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाकर भारत उर्फ भारू को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास...