छपरा, नवम्बर 21 -- दाउदपुर (मांझी)। मांझी थाना पुलिस ने शुक्रवार को डुमरी गांव में छापेमारी कर एक देसी कट्टा के साथ समिकांत ओझा को गिरफ्तार किया है। प्रशिक्षु डीएसपी सह मांझी थानाध्यक्ष देव आशीष हंस ने बताया कि थाना क्षेत्र के घोरहट गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके घर से पांच बोरी गेहूं की चोरी एक नामजद युवक द्वारा कर ली गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को पकड़कर थाने लाकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल की जांच की गई, जिसमें अवैध हथियार के साथ उसकी और उसके एक अन्य सहयोगी की तस्वीर मिली। फोटो को लेकर की गई गहन पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि हथियार उसके मित्र व सहयोगी डुमरी गांव निवासी समिकांत ओझा के घर में छुपाया गया है। इस पर मांझी पुलिस द्वारा तुरंत छापेमारी टीम तैयार...