भागलपुर, जून 13 -- असरगंज। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते हुए गुरुवार की देर रात अवैध हथियार के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार युवक को पुलिस अभीरक्षा में शुक्रवार को मुंगेर जेल भेज दिया गया। मामले में पुलिस को सूचना मिली कि सुल्तानगंज असरगंज मुख्य मार्ग में चाफा गांव के समीप विषहरी स्थान के आस-पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति जघन्य अपराध की योजना बना रहें हैं।पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह तारापुर के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय एवं सशस्त्र बल के साथ एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम मौके पर पहुंचकर दो युवक संदिग्ध रूप से मुख्य सड़क पर घूम रहे थे। पुलिस वाहन को देखते ही दोनों युवक भागने लगे जिन्हें पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया । ...