सीवान, फरवरी 21 -- सीवान। गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कार से दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष कुमार सहनी, सन्नी कुमार, अंकित कुमार और भूषण कुमार साह के रूप में हुई है। यह सभी आरोपी जिरादेई के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...