नोएडा, नवम्बर 30 -- अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार नोएडा। सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने सेक्टर-57 में शनिवार रात जांच के दौरान एक संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान दिल्ली संगम विहार के बुद्ध बाजार गली नंबर-12 के समीर के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला है कि वारदात के इरादे से थाना क्षेत्र में घूम रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ----- तस्कर से गांजे की खेप बरामद नोएडा। फेज-3 थाने की पुलिस ने शनिवार रात चेकिंग के दौरान सेक्टर-61 कट के पास से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मामूरा गांव निवासी अनीस कुमार के रूप में हुई। वह मूलरूप से फतेहगढ़ के सिंगेरामपुर का रहने वाला है। पुलिस उसके बारे में और जानकारी...