समस्तीपुर, अगस्त 6 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर वाला स्थित एनएच 28 से सोमवार की शाम पुलिस ने अवैध हथियार एवं शराब धंधेबाज एक युवक को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान फतेहपुरवाला निवासी नवीन कुमार सिंह के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विगत 25 जुलाई की देर शाम विशेष गश्ती के दौरान हरपुर एलौथ से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों युवकों के पास से दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक स्कूटी, तीन मोबाइल समेत सवा लीटर शराब बरामद हुई थी। गिरफ्तार युवकों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा था कि दोनों पिस्टल एवं कारतूस उन्होंने फतेहपुरवाला नवीन कुमार सिंह से लिया है। उसी दिन से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...