नई दिल्ली, मई 18 -- नई दिल्ली, का.सं.। पूर्वी जिला स्पेशल स्टाफ ने शनिवार को हथियार के बल पर वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो तमंचे और चार कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में 21 वर्षीय अरमान उर्फ बीजी और 25 वर्षीय शाहबाज उर्फ सूखा शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 17 मई को स्पेशल स्टाफ की टीम गाजीपुर पेपर मार्केट इलाके में गश्त पर थी। इसी दौरान एक संदिग्ध को पकड़कर तलाशी ली। अरमान के पास से तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि तमंचा त्रिलोकपुरी निवासी शाहबाज उर्फ सूखा से लिया है। उसके बाद शाहबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि शाहबाज पहले से आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वारदात के वक्त लोगों को डराने धमकाने के लि...