सहारनपुर, जनवरी 15 -- उच्चाधिकारियों के निर्देश पर देवबंद-मंगलौर मार्ग पर चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने गांव बीबीपुर रोड पर दो शातिरों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अवैध हथियार बैचने के लिए देवबंद आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल सहित 315 बोर का पौना सहित एक बिना नबंर की मोटर साइकिल भी बरामद की। पुलिस के मुताबिक चैकिंग के दौरान गिरफ्तार जोएब निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेडी और उदित उर्फ सोम निवासी कोतवाली नगर सहारनपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बिक्री के लिए जिन तीन लोगों के नाम बताए हैं उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। सीओ अभितेष सिंह ने बताया कि जोएब पर थाना गागलहेडी में पूर्व में भी संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। जिसमे हथियारों की तस्करी...