गुड़गांव, सितम्बर 13 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने अवैध हथियार रखने और बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-दस और सेक्टर-17 की टीमों ने 11 और 12 सितंबर 2025 की रात को चलाए गए अभियान में यह सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी प्रदीप निवासी जनौला को अपराध शाखा सेक्टर-10 की टीम ने इसे सेक्टर-9 स्थित सरकारी कॉलेज के पास से एक अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। प्रदीप के खिलाफ गुरुग्राम में पहले भी जान से मारने की धमकी देने का एक मामला दर्ज है। इसके अलावा नितेश निवासी अंजना कॉलोनी, गुरुग्राम को अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने सदर थाना क्...