पलामू, जुलाई 10 -- विश्रामपुर। जिले के उंटारी रोड के सीओ बासुदेव राय ने बुधवार की शाम अवैध स्टोन चिप्स लदा एक ट्रैक्टर ज़ब्त कर थाने को सुपुर्द किया है। सीओ ने बताया कि ज़ब्त ट्रैक्टर के मामले मे अग्रेतर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को इसकी सूचना भेज दिया गया है। लगातार सूचना सूचना मिल रही थी कि आसपास के क्षेत्रों से अवैध स्टोन चिप्स की ढुलाई की जाती है। उपायुक्त ने इस दिशा में सख्त निर्देश जारी किया है ताकि किसी भी थाना क्षेत्र मे अवैध उत्खनन न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...