लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ। सड़क किनारे बने अवैध स्टैंड से सवारी ढोने पर 10 वाहन सीज कर दिए गए। 41 वाहनों का चालान किया गया। यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर गठित जांच टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में की। इसके अलावा एक ओवरलोड माल वाहन को भी सीज किया गया है। जांच टीम ने अवध चौराहा, अमौसी, पारा, गोसाईगंज, अर्जुनगंज, बिजनौर रोड, तेलीबाग, मोहान रोड, मड़ियांव, बक्शी का तालाब, आईआईएम चौराहा, दुबग्गा चौराहा तक जांच की। एआरटीओ प्रशासन के अनुसार टीम ने कुल 41 वाहनों का चालान किया, जिसमें बस और मोटर कैब शामिल है। इनके अलावा 06 बसों और 04 मोटर कैब को सीज करते हुए संबंधित थाने में निरुद्ध करा दिया। आईआईएम चौराहे पर ओवरलोड माल वाहनों के विरूद्ध चलाए गए जांच अभियान के दौरान ओवरलोडिंग में 02 वाहनों का चालान कर 01 वाहन को निरूद्ध किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...